देश की खबरें | केजरीवाल ‘आदतन झूठे’; आतिशी और संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा करूंगा : संदीप दीक्षित

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए हैं, इसलिए वह इन दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मुकदमे में 10 करोड़ रुपये की मांग करेंगे तथा यह राशि मिलने पर पांच करोड़ रुपया यमुना नदी की सफाई और पांच करोड़ रुपये प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दान करेंगे।

पूर्व सांसद दीक्षित ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि आप नेता अरविंद केजरीवाल ‘पैथोलॉजिकल लायर’ (आदतन झूठे) हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 13 वर्षों में जितने आरोप लगाए तथा दावे किए, उन्हें साबित नहीं कर पाए।

नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने उनकी दिवंगत मां और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम किया था, लेकिन आज तक कोई सबूत नहीं दे सके।

दीक्षित ने कहा, ‘‘5-6 दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आमदी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि मैं भाजपा से पैसे ले रहा हूं। जिस दिन उन्होंने आरोप लगाए, उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। इसलिए हम जवाब में संवाददाता सम्मेलन नहीं कर पाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज ही आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मामला दायर करूंगा। मैं उनसे कहूंगा कि वे मुझे 10 करोड़ रुपये दें। इसमें से पांच करोड़ रुपये मैं यमुना की सफाई के लिए और दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर पांच करोड़ रुपये दान करूंगा।’’

दीक्षित ने कहा, ‘‘बहुत आसान है कि पैसा लिया है। ये लोग 13 साल से कुछ साबित नहीं कर पाए।’’

उनका कहना था, ‘‘पिछले 10-12 वर्षों से केजरीवाल ने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया। वह (केजरीवाल) शीला दीक्षित जी के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे। भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने मुझे बताया था कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और इस बारे में सबूत मांगे, तो केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं। वह पहले व्यक्ति हैं जो सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग दिखाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ शीला दीक्षित नहीं, बल्कि देश के कई बड़े नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए जिनके साथ वह आज ‘इंडिया’ गठबंधन में खड़े नजर आते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)