नई दिल्ली, 24 नवंबर: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID19) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नये आईसीयू बिस्तरों के लिये तत्काल 1,200 बाईपैप मशीनें खरीदने का निर्देश दिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इन मशीनों के आने से नए आईसीयू बिस्तर तुरंत उपयोग के लायक हो जाएंगे.
अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से 1,200 बाईपैप मशीनें तुरंत खरीदी जाएंगी. सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 के कारण मृत्यु दर बढ़ने का जिम्मेदार पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को ठहराया था और उम्मीद जताई थी कि आगामी दो से तीन हफ्ते में हालात सुधरेंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal orders immediate procurement of 1200 BiPAP machines for new ICU beds in the national capital. The BiPAP machines will be procured immediately from CSIR (Council of Scientific and Industrial Research) on nomination basis: Delhi Chief Minister's Office pic.twitter.com/S1IotRGDBp
— ANI (@ANI) November 24, 2020
यह भी पढ़ें: All Party Meeting in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने आए थे, वहीं 121 और संक्रमितों की मौत के बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,512 हो गई.