Karnataka: सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
(Photo Credit : Twitter)

कोप्पल (कर्नाटक), 24 जुलाई : कर्नाटक (Karnataka) के कुकनूर में सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, कुकनूर तालुक के बिन्याल गांव के देवप्पा कोप्पड़ (62) आठ अन्य लोगों के साथ शनिवार की रात जिला मुख्यालय कोप्पल से एक समारोह के बाद घर लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी बुंदेलखंड क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया

दुर्घटना भानुपुर में रात करीब साढ़े दस बजे हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शवों को शवगृह भेज दिया गया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.