कर्नाटक उपचुनाव: सिरा और RR Nagar सीट के लिए मतदान शुरू
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव 2019 के लिए वोटिंग जारी (Photo Credits-ANI)

बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) में बेंगलुरु शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी (Rajrajeshwari Nagar) नगर और तुमकुरु (Tumkuru) जिले की सिरा विधानसभा सीट पर कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा. दोनों सीटों पर 3,26,114 महिलाओं सहित कुल 6,78,012 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

मतगणना 10 नवम्बर को की जाएगी. सिरा के जद (एस) विधायक सत्यनारायण (Sityanarayan) के निधन और आर. आर. नगर के कांग्रेस विधायक मुनीरत्ना के इस्तीफा देने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार (Sanjiv Kumar) ने एक बयान में कहा कि आर.आर. नगर में 678 और सिरा में 330 सहित कुल 1,008 मतदान केंद्र होंगे.

यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: मतदान केंद्रों से आई तस्वीरें, अब तक इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट.

सूत्रों के अनुसार वैश्विक महामारी के मद्देनजर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हैं. मतदान केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आर.आर. नगर (R. R. Nagar) में वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए वोट डालने की अलग से व्यवस्था की गई है.

उपचुनावों में कांग्रेस, भाजपा (BJP) और जद (एस) सहित कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सिरा में 15 और आर.आर. नगर के 16 उम्मीदवार शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)