कपिलदेव त्रिपाठी होंगे राष्ट्रपति कोविंद के सचिव
जमात

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार कपिलदेव त्रिपाठी को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया।

आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संविदा आधार पर त्रिपाठी को कोविंद का सचिव नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल राष्ट्रपति के कार्यकाल के समान ही होगा।

असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के (सेवानिवृत्त) आईएएस अधिकारी त्रिपाठी इस समय लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष हैं जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में शीर्ष स्तर की नियुक्तियां करता है।

वह राष्ट्रपति के मौजूदा सचिव संजय कोठारी से कामकाज संभालेंगे।

अधिकारियों के अनुसार कोठारी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का प्रमुख बनाया जा सकता है।

हरियाणा कैडर के 1978 बैच के (सेवानिवृत्त) आईएएस अधिकारी, कोठारी को जुलाई 2017 में राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया था।

संयोग से वह भी उस समय पीईएसबी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक कोठारी का नाम इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में चयनित किया था। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)