लखनऊ/कानपुर, आठ जुलाई कानपुर मुठभेड़ मामले के मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक सहयोगी को पुलिस ने मार गिराया है जबकि छह अन्य को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि कानपुर में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। इस कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।
यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 19 हजार किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मिले ढाई करोड़ रुपये.
लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस को दिल्ली के निकट फरीदाबाद में दुबे की मौजूदगी का सुराग मिला है।
सीसीटीवी फुटेज में एक होटल में एक व्यक्ति को दिखाया गया है जो गैंगस्टर हो सकता है जब होटल के स्टाफ ने इस व्यक्ति से पहचान पत्र मांगा तो वह होटल में नहीं रुका बल्कि वहां से चला गया।
स्पेशल टास्क फोर्स ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बुधवार को दुबे के साले जबकि उनके बेटे को सोमवार को ही हिरासत में लिया गया था।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हुए। इसी मुठभेड़ में दुबे का सहयोगी मारा गया जिसका नाम अमर दुबे है। पुलिस ने उसपर 50हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
यह जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमर की घेराबंदी की और गोलीबारी के दौरान वह घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमर हमेशा विकास दुबे के साथ रहता था और उसकी सुरक्षा का ख्याल रखता था। विकास दुबे गैंग का अमर तीसरा सदस्य है जिसने बिकरू गांव में शुक्रवार की सुबह पुलिस पर घात लगाकर हमला किया था।
दुबे के 10 सहयोगियों को अभी तक हिरासत में लिया जा चुका है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)