हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 19 हजार किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मिले ढाई करोड़ रुपये
किसान (Photo Credits: Twitter)

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में 19 हजार से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना के तहत ढाई करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया। बीमा योजना के तहत यह राशि पिछले साल की खरीफ फसल के लिये लिये दी गई। कृषि विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में हजारों किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं. राज्य के कृषि विभाग के उप निदेशक जीत सिंह ठाकुर ने कहा, ‘‘पिछली खरीफ मौसम की फसल के लिये जिले के 19,366 किसानों को 2.5 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई.

’उन्होंने कहा कि किसान मामूली प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं और योजना के तहत आने वाली योजना को यदि कोई नुकसान होता है तो उन्हें बेहतर मुआवजा मिल सकता है.यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

ठाकुर ने कहा कि पिछले खरीफ सत्र के दौरान जिले के 21,366 किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया था. इसी प्रकार रबी मौसम की फसल के लिये जिले के कुल 21,269 किसानों ने बीमा कराया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)