नयी दिल्ली, 21 नवंबर पूर्व उच्चतर शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति ने बृहस्पतिवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में कार्यभार संभाला।
वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह ली है, जिन्होंने सीएजी के रूप में बुधवार को अपना कार्यकाल पूरा किया था।
इससे पहले दिन में, राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मूर्ति को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में शपथ दिलाई।
मूर्ति शिक्षा मंत्रालय में उच्चतर शिक्षा विभाग के सचिव रह चुके हैं। उन्होंने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में भी सेवा दी है। मूर्ति ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी सेवा दी है।
मूर्ति को केंद्र ने सोमवार को नया सीएजी नामित किया।
शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मूर्ति के पास प्रशासनिक, सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में व्यापक अनुभव है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)