भाजपा ने ममता सरकार पर लगाया आरोप कहा, बंगाल में ‘जंगलराज’, ममता बनीं 'मूकदर्शक', पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
BJP | PTI

नयी दिल्ली, 14 फरवरी: पश्चिम बंगाल के संदेशखालि क्षेत्र में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के दावों पर विरोध प्रदर्शनों और झड़पों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य में ‘जंगलराज’ कायम है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल में ‘पूर्ण अराजकता व्याप्त’ है और मुख्यमंत्री बनर्जी संदेशखालि में आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार और उनका शोषण करने वाले अपनी पार्टी के ‘गुंडों’ को संरक्षण दे रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में जंगलराज है. तृणमूल कांग्रेस के गुंडे महिलाओं का बलात्कार और शोषण कर रहे हैं. विशेष रूप से जनजातीय समुदाय की महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. हिन्दू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मूकदर्शक बनी हुई हैं. बहुत ही चिंताजनक स्थिति है.’’ भाटिया ने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

उन्होंने कहा, ''बनर्जी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और अगर उनमें थोड़ी भी शिष्टता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. तभी पीड़ितों को इंसाफ मिल सकेगा.'' भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "यदि आप इस्तीफा नहीं देती हैं, तो लोगों को कम मत आंकिए. आपको शासन से उखाड़ फेंका जाएगा, यह निश्चित है." भाटिया ने कहा कि भाजपा यौन उत्पीड़न की पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और न्याय के लिए उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाएगी.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘यह कहना गलत नहीं होगा.पश्चिम बंगाल सरकार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है और पुलिस को कमजोर कर रही है। एक महिला होने के नाते मुख्यमंत्री को पीड़ित महिलाओं के साथ खड़े होना चाहिए था लेकिन वह गुंडों के साथ खड़ी हैं. संवैधानिक संस्थाएं अपना काम करें, यह सुनिश्चित करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है.’’ उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय को इसका संज्ञान लेना पड़ा और राज्य सरकार को नोटिस जारी करना पड़ा.

भाटिया ने आरोप लगाया कि ममता (बनर्जी) जनता की ‘भक्षक’ बन गई हैं." उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल भी वहां गया था लेकिन उसे भी अपना काम करने नहीं दिया गया. भाटिया ने आरोप लगाया कि जिन महिलाओं का शोषण हुआ, उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. संदेशखालि में बुधवार को लगातार सातवें दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर हैं और तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां तथा उनके कथित ‘गिरोह’ की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं.

शाहजहां और उनके सहयोगियों के खिलाफ जबरन जमीन पर कब्जा करने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने सहित कई आरोप हैं.

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित राशन घोटाले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी जिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. वह पिछले महीने से फरार हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)