देश की खबरें | छात्र की ‘आत्महत्या’ के बाद पत्रकार परिसर में न आएं : आईआईटी गुवाहाटी

गुवाहाटी, 11 सितंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के प्राधिकारियों ने तृतीय वर्ष के एक छात्र द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के बाद बुधवार को संवाददाताओं को परिसर में नहीं आने को कहा।

उत्तर प्रदेश का मूल निवासी एवं कंप्यूटर विज्ञान में तृतीय वर्ष का एक छात्र सोमवार को छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने उसे न्याय दिलाने और सभी के लिए उचित मानसिक स्वास्थ्य सहायता की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन के बाद पत्रकारों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।

आईआईटी-गुवाहाटी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मीडिया के सदस्यों से अनुरोध है कि वे अभी परिसर में न आएं। संस्थान आपको आश्वस्त करता है कि स्थिति से अत्यंत गंभीरता से निपटा जा रहा है।’’

इसमें कहा गया कि निदेशक के साथ बैठक के लिए मीडिया को जल्द ही परिसर में आमंत्रित किया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘हम प्रेस के सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वे इस कठिन समय में हमारी स्थिति को समझें और हमारे साथ सहयोग करें तथा स्थिति को सामान्य करने के लिए हमें कुछ दिन का समय दें।’’

उत्तरी गुवाहाटी स्थित परिसर का दौरा करने वाले कई पत्रकारों को मंगलवार शाम से ही गेट से ही वापस भेज दिया गया।

आईआईटी-गुवाहाटी के अधिकारी भी मीडिया से बात करने के लिए व्यक्तिगत रूप से या फोन पर उपलब्ध नहीं हुए। लेकिन बाद में उन्होंने एक बयान जारी कर घोषणा की कि शैक्षणिक मामलों के डीन के इस्तीफे पर आंतरिक रूप से चर्चा की जा रही है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा

वापस लौटाए गए पत्रकारों ने कहा कि उन्हें अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोका गया तथा प्राधिकारियों ने उनके प्रश्नों का उत्तर देने से इनकार कर दिया।

संस्थान ने विद्यार्थियों से विरोध प्रदर्शन समाप्त करने, अपनी कक्षाओं में लौटने, शैक्षणिक निरंतरता को प्राथमिकता देने तथा परिसर में शांतिपूर्ण महौल बनाए रखने का आग्रह किया।

विद्यार्थी सोमवार शाम से ही प्रशासनिक भवन के बाहर एकत्र थे और उनमें से कई ने परिसर में छात्रों की मौत की घटनाओं के विरोध में कक्षाओं में भाग नहीं लिया। आईआईटी गुवाहाटी में इस साल किसी छात्र की मौत की यह चौथी घटना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)