US Presidential Elections 2020: डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ मेधा राज को डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Getty)

Joe Biden Names Medha Raj as Digital Chief of Staff: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपनी डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर भारतीय मूल की अमेरिकी मेधा राज को नामित किया है. यह पद उनके चुनाव अभियान में बहुत महत्त्वपूर्ण है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरी तरह डिजिटल रूप में ही चलाया जा रहा है.

बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान ने कहा कि राज डिजिटल विभाग के सभी पहलुओं पर काम करेंगी और डिजिटल परिणामों के प्रभाव को अधिक से अधिक कारगर बनाने के लिए समन्वय करेंगी. राज ने लिंक्डइन पर कहा, “यह साझा करते हुए उत्साहित हूं कि मैं जो बाइडेन के अभियान में बतौर डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ शामिल हुई हों. चुनाव में 130 दिन बचे हैं और हम एक मिनट भी बर्बाद नहीं करेंगे.”

यह भी पढ़े | Marsha P Johnson Google Doodle: ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट मार्शा पी जॉनसन को गूगल कर रहा है याद, समर्पित किया ये खास डूडल.

उनका तालुल्क पीटे बुटिगेग के चुनाव प्रचार अभियान से था, जिन्होंने अब बाइडेन को समर्थन दिया है. सीएनएन समाचार चैनल ने कहा कि यह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अभियान को लगभग पूरी तरह डिजिटल बनाने के प्रयास का हिस्सा है.

सीएनएन के मुताबिक, 2016 में हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचार अभियान पर काम कर चुके क्लार्क हम्फरे आम लोगों से चंदा जुटाने के लिए बाइडेन अभियान के नये डिजिटल उपनिदेशक होंगे.

वहीं जोस नूनेज अभियान के नये डिजिटल आयोजन निदेशक होंगे. वह कमला हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े रहे हैं. क्रिश्चन टॉम डिजिटल साझेदारी के नये निदेशक होंगे. पिछले कुछ महीनों से, बाइडेन ज्यादा से ज्यादा डिजिटल अभियान चलाकर और ऑनलाइन माध्यमों से चंदा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)