Jnusu Elections: 35 उम्मीदवारों को अध्यक्ष पद के लिए पात्र घोषित किया गया
JNUSU Election 2024

नयी दिल्ली, 16 मार्च : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की चुनाव समिति ने 141 पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो आगामी छात्र संघ चुनाव में केंद्रीय पैनल के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के केंद्रीय पैनल में चार पद हैं जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव का पद शामिल है.

वर्ष 2023-24 के जेएनयूएसयू चुनावों के लिए चुनाव समिति ने अध्यक्ष पद के लिए 35, उपाध्यक्ष पद के लिए 37, महासचिव पद के लिए 38 और संयुक्त सचिव पद के लिए 31 उम्मीदवारों को पात्र घोषित किया. चुनाव समिति (ईसी) ने उन छात्रों के नाम जारी किए जिनकी उम्मीदवारी जेएनयू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल के वास्ते चुनाव लड़ने के लिए वैध पाई गई है. यह भी पढ़ें : ओडिशा: पुरी जगन्नाथ मंदिर ‘रत्न भंडार’ की चाबियां गुम होने संबंधी मामले की सुनवाई स्थगित

इसके अलावा, चुनाव समिति ने 171 उम्मीदवारों की एक सूची भी जारी की है, जो विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों से काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए पात्र हैं. समिति के आंकड़े के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लगभग 20 स्कूल के छात्र आगामी चुनावों में भाग लेंगे. आज अपराह्न तीन बजे चुनाव समिति अंतिम सूची जारी करेगा.