
बर्फबारी का लुत्फ उठाते तीर्थयात्री (Photo Credits: ANI)
जम्मू, 22 अक्टूबर : जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाला मुगल रोड शनिवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. मुगल रोड भारी बर्फबारी के कारण दो दिन से बंद था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए रोड खोल दिया गया. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक राजमार्ग पर फंसे सभी वाहन रवाना हो चुके हैं. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: उत्तराखंड में भूस्खलन से चार लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात पोशाना के पीर की गल और आसपास के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के कारण 18 अक्टूबर को दिनभर के लिए रोड बंद कर दिया गया था और यातायात बंद होने के बाद लगभग 100 यात्री फंस गए थे.