Jharkhand: VIP मूवमेंट के लिए झारखंड सरकार ने बुक किया चार्टर्ड प्लेन, करीब 2 करोड़ करेगी खर्च
प्रत्कात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

रांची, 1 सितंबर: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि वह एक माह की चार्टर्ड विमान सेवाओं के लिए 2.06 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. Jharkhand: अभी इस्तीफा नहीं देंगे CM हेमंत सोरेन, राज्यपाल के फैसले का करेंगे इंतजार

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया, ‘‘ मंत्रिमंडल ने ‘‘राज्य के बाहर वीआईपी और वीवीआईपी की आधिकारिक आवाजाही’’ के लिए एक महीने के लिए ‘‘चार्टर्ड विमान सेवा’’ लेने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘सेवा अवधि 31 अगस्त से लागू मानी जायेगी.’’ राज्य में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के विधायक और मंत्री राज्य में जारी राजनीतिक संकट के दौरान विधायकों को खरीद-फरोख्त की आशंका के कारण मंगलवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ चले गये थे.

मंत्रियों सहित 32 विधायकों को एक विशेष विमान के जरिये छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जाया गया था. चार मंत्रियों आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता और रामेश्वर उरांव बुधवार को निर्धारित मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए रांची लौट आए थे. मंत्रियों के एक या दो दिन में छत्तीसगढ़ वापस जाने की संभावना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)