Jharkhand Road Accident: गिरिडीह में दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत
(Photo Credits ANI)

रांची, 19 फरवरी : झारखंड के गिरिडीह जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात छह लोगों की और बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के दो लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई. यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन भगदड़: अदालत ने रेलवे से याचिका में उठाए मुद्दों पर गौर करने को कहा

डुमरी के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित प्रसाद ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल के पास एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.’’