Jharkhand: मेदिनीनगर में आठ जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख रुपये नकद बरामद
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मेदिनीनगर, 25 मई: जिला पुलिस ने मंगलवार की शाम छापा मार कर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो लाख रुपये नकद बरामद किए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुदना इलाके में एक मकान पर छापा मार कर पुलिस ने वहां से दो लाख रुपये नकद, ताश की गड्डी बरामद की.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है और सभी सुदना इलाके के रहने वाले हैं.

मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस विजय शंकर ने ‘पीटीआई/’ को बताया कि यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई.