Jharkhand: सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर लगी पाबंदी
छठ महापर्व (Photo Credits: IANS)

रांची, 16 नवंबर: झारखंड सरकार ने कोरोनोवायरस महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर्व पर प्रतिबंध लगा दिया है. त्योहार के लिए जारी किए गए राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, श्रद्धालु नदियों, तालाबों, झीलों और अन्य जल निकायों में छठ पूजा नहीं कर पाएंगे.  गृह, कारागार और आपदा प्रबंधन विभाग के दिशानिर्देशों ने तालाबों और नदियों के किनारे स्टॉल या बैरिकेड्स लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं और साथ ही छठ घाटों पर किसी भी तरह की सजावट पर भी पाबंदी है. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020 Guidelines in jharkhand: कोरोना संकट के बीच छठ को लेकर झारखंड में गाइडलाइन जारी, सार्वजनिक तालाब, बांध पर पूजा की सरकार ने नहीं दी अनुमति

विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर भी रोक लगाई है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता वाली एक समिति ने कहा कि सरकार को लगा कि छठ के दौरान नदियों के किनारे धार्मिक अनुष्ठान करते समय सामाजिक दूरी और चेहरे पर मास्क लगाने के नियमों का पालन करना संभव नहीं होगा और नदियों में स्नान वगैरह करने से संक्रमण के फैलने का खतरा भी हो सकता है.

समिति ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी संबंधी अन्य नियमों का पालन करते हुए निजी परिसरों, छत इत्यादि पर छठ पूजा करने की सलाह दी है.