नई दिल्ली, 16 नवंबर. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreaks) का कहर पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के बाद अब झारखंड (Jharkhand) की सोरेन सरकार ने भी सार्वजनिक रूप से छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल कोरोना के प्रकोप के चलते किसी भी तरह का जोखिम राज्य सरकार नहीं उठाना चाहती है. यही कारण है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने गाइडलाइन (Chhath Puja 2020 Guidelines) जारी की है. जिसके तहत सार्वजनिक तालाब, बांध, नदी पर छठ पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी गई है.
बता दें कि छठ पूजा को लेकर झारखंड सरकार ने अपनी गाइडलाइन में लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही पूजा करें. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर जाकर छठ पूजा न मनाएं. इससे पहले रविवार को सूबे में 129 नए कोविड-19 के केस सामने आए थे और डॉन लोगों की मौत भी हुई थी. इसलिए सरकार अपनी तरफ से कोई ढिलाई बरतने के मुड में नहीं है. यह भी पढ़ें-Delhi: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक छठ पूजा पर प्रतिबंध-सत्येंद्र जैन, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री
ANI का ट्वीट-
Chhath puja in water bodies including public ponds, lakes, rivers, dams, reservoirs shall not be permitted in view of COVID-19 pandemic: #Jharkhand Government pic.twitter.com/6ZEUhFcePx
— ANI (@ANI) November 16, 2020
गौरतलब हा कि इससे पहले राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी कोरोना के मद्देनजर सार्वजानिक जगहों पर छठ पूजा न करने का आदेश दिया हुआ है. हालांकि आम आदमी पार्टी सरकार के इस फैसले पर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है. वहीं छठ पूजा समितियों का तर्क है कि सामजिक दुरी का ध्यान रखते हुए पूजा की जा सकती है तो रोक क्यों लगाई गई है.