ट्रेन में अंत:वस्त्रों में घूमते देखे गए जद(यू) विधायक, कहा- पेट खराब था इसलिये हुआ झगड़ा
JDU विधायक गोपाल मंडल ( photo credit : FB)

नयी दिल्ली/पटना, 3 सितंबर: बिहार (Bihar) के जद (यू) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने शुक्रवार (Friday) को सफाई दी कि पटना (Patna) -नयी दिल्ली (New Delhi) तेजस राजधानी ट्रेन (Tejas Rajdhani Train)  में अंत:वस्त्रों में घूमते हुए, यात्रियों के साथ उनकी कहासुनी इसलिये हुई थी क्योंकि वह पेट खराब होने की वजह से शौचालय जाने की जल्दी में थे.वहीं, इस मामले पर बिहार में विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरने की कोशिश की और इसे बिहार की छवि खराब करने वाली घटना बताया.

घटना बृहस्पतिवार (Thursday) को हुई. जब कहासुनी झगड़े में बदल गई तो रेलवे पुलिस बल (Railway Police Force) (आरपीएफ) और टिकट परीक्षक को हस्तक्षेप करना पड़ा.मंडल ने शुक्रवार (Friday) को संवाददाताओं से कहा कि वह ट्रेन में चढ़ने के तुरंत बाद शौचालय जाने की जल्दी में थे. विधायक ने कहा कि उन्होंने आनन-फानन में अपना कुर्ता-पायजामा उतार दिया व तौलिये को कमर में लपेटने की बजाय कंधे पर डाल दिया. यह भी पढे: मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सियासी कद बढ़ने के साथ क्या मध्य प्रदेश से बढ़ेगी दूरी!

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''मैंने केवल अंत:वस्त्र पहने थे क्योंकि यात्रा के दौरान मेरा पेट खराब हो गया था. मेरे पास इसे अपनी कमर पर लपेटने का समय नहीं था. ''जद (यू) विधायक ने कहा कि एक यात्री ने उन्हें रोका और पूछा कि वह 'नग्न' क्यों घूम रहे हैं.मंडल ने कहा, ''मैं (शौचालय से) बाहर आया और पूछा कि वह कौन है जिस पर यात्री ने जवाब दिया‘मैं जनता हूं’. मैंने उनसे पूछा कि एक विधायक के साथ ऐसा व्यवहार कौन करता है?''मंडल ने कहा कि घटना के समय ट्रेन के डिब्बे में कोई महिला नहीं थी.विधायक ने कहा कि जब पुलिस उनसे बात करने आई, तो उन्होंने कहा कि वह इस बात के लिये शर्मिंदा हैं कि उन्होंने यात्री का हाथ पकड़कर उसे धक्का दे दिया.मंडल ने कहा, ''इसके बाद मैंने यात्री से माफी मांगी. ''रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद विधायक को ट्रेन के दूसरे कोच में स्थानांतरित कर दिया गया.

पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने कहा, ''साथी यात्रियों ने विधायक के व्यवहार के बारे में शिकायत की. आरपीएफ और टीटीई ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. ''इस वाकये पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद चिराग पासवान ने पटना में कहा, ''मैं पूरे घटनाक्रम से वाकिफ नहीं हूं.  लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस प्रकार की घटनाएं बिहार की छवि खराब करने के लिये जिम्मेदार होती हैं. उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री, जिनके पास अब गिने-चुने विधायक रह गए हैं, वह जन प्रतिनिधियों को सार्वजनिक आचार सिखाएंगे. ''वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक व मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने भी पासवान की बात से सहमति जतायी.उन्होंने कहा, ''तथाकथित सुशासन बाबू (पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा नीतीश कुमार के लिये कटाक्षपूर्वक इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) को इस तरह के गलत व्यवहार पर ध्यान देना चाहिये. कई कारणों से राज्य का नाम बदनाम होता रहता है''सफेद बनियान पहने ट्रेन के डिब्बे में घूमते हुए विधायक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)