देश की खबरें | प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान घायल

बीजापुर, 14 मई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडेमुर्गा गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान रामनाथ मौर्य घायल हो गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह नेलसनार शिविर से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आठवीं वाहिनी के 'सी' कंपनी के बल को गस्त में रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि जब दल के जवान पांडेमुर्गा गांव के करीब थे तब जवान मौर्य का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया और इससे बम में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि इससे इस घटना में मौर्य के पैर में गंभीर चोट पहुंची है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला गया तथा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा जिले के जिला अस्पताल भेजा गया है।।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)