देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेकां अध्यक्ष चिनाब घाटी का दौरा करेंगे

जम्मू, 10 अगस्त जम्मू-कश्मीर में ‘जल्द से जल्द’ विधानसभा चुनाव कराए जाने की निर्वाचन आयोग की घोषणा के एक दिन बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने शनिवार को कहा कि पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं को जोड़ने और मजबूत चुनावी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है।

नेकां के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करने के लिए जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों वाली चिनाब घाटी का दौरा करने वाले हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष यह दौरा जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संपर्क बनाए रखने और उन्हें आगामी चुनावी लड़ाई के लिए संगठित करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, “आगामी बैठकों का प्राथमिक उद्देश्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को तैयार करना है। अब्दुल्ला की पार्टी कार्यकर्ता के साथ गहन चर्चा करने, रणनीतिक मार्गदर्शन देने और जमीनी स्तर पर सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर देने की उम्मीद है।”

उन्होंने कहा कि ये बैठकें पार्टी के लक्ष्यों और रणनीतियों को चिनाब घाटी के लोगों की आकांक्षाओं के साथ जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में काम करेंगी।

फारूक अब्दुल्ला के साथ इस दौरे में रतन लाल गुप्ता, खालिद नजीव सोहरावर्दी, सज्जाद किचलू, विजय लोचन, तनवीर किचलू, जफरुल्लाह, महबूब इकबाल और सज्जाद साहीन समेत नेकां के कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)