सोनमर्ग (जम्मू कश्मीर), 13 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उनकी सरकार के प्रयास से यह केंद्र शासित प्रदेश देश के सबसे बेहतर संपर्कता वाले क्षेत्रों में से एक बन जाएगा।
जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर रोपवे, पुलों और सुरंगों का केंद्र बन रहा है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सड़क संपर्क से जुड़ी 42,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्रियान्वयन के अधीन हैं।
उन्होंने कहा, “ये सभी परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर को सबसे अधिक जुड़े हुए प्रांतों में से एक बना देंगी। विकसित भारत के लिए सरकार के प्रयासों में पर्यटन का बड़ा योगदान है और बेहतर संपर्कता से पर्यटकों को अनछुए स्थानों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।”
मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा, “आप देख रहे हैं कि यहां पुल बन रहे हैं, सड़कें बन रही हैं, सुरंगें बन रही हैं। जम्मू-कश्मीर रोपवे, ऊंचे पुल और सुरंगों का केंद्र बन रहा है। सबसे ऊंची सुरंग यहां बन रही है, सबसे ऊंची रेल लाइन यहां है, सबसे ऊंचा केबल ब्रिज यहां है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया चेनाब पुल के इंजीनियरिंग चमत्कार से चकित है। पिछले सप्ताह ही इस पुल पर परीक्षण रन पूरा हुआ है।”
उन्होंने कई प्रमुख परियोजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें कश्मीर की रेल संपर्कता को बढ़ाने वाला केबल ब्रिज, जोजिला, चेनानी-नाशरी और सोनमर्ग सुरंग परियोजनाएं तथा उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल संपर्क परियोजना शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य मंदिर, शिवखोड़ी और बालटाल-अमरनाथ के लिए रोपवे परियोजनाओं के साथ-साथ कटरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे परियोजना का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि आज भारत विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा, “हर कोई 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह तभी संभव है जब हमारे देश का कोई भी क्षेत्र या परिवार पीछे न छूटे।”
प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए देश में स्थापित आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों का भी उल्लेख किया।
मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास के माहौल का असर पर्यटन क्षेत्र में भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा, “पिछले साल दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए, जबकि सोनमर्ग में पर्यटकों की संख्या में छह गुना इजाफा हुआ है।”
उन्होंने कहा, “कोई भी सरकार अकेले यह बदलाव नहीं कर सकती। इसका बहुत बड़ा श्रेय जनता को जाता है। मुझे जम्मू-कश्मीर के सभी वर्गों के लोगों से सहयोग मिल रहा है। मैं उनके लिए एक उज्ज्वल भविष्य देख रहा हूं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)