श्रीनगर/जम्मू, 30 नवंबर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 2,100 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात.
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में 321 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उन्होंने कहा कि इस चरण में भी 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा जिनमें से 25 कश्मीर और 18 जम्मू में हैं।
यह भी पढ़े | Dev Deepawali 2020: वाराणसी के गंगा घाट पर पीएम मोदी के दीया जलाते ही जगमगाने लगी काशी.
शर्मा ने कहा कि डीडीसी की 43 सीटों के लिए कश्मीर घाटी से 196 और जम्मू क्षेत्र से 125 प्रत्याशी खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि डीडीसी के साथ ही 83 निर्वाचन क्षेत्रों में सरपंच के चुनाव भी आयोजित किये जाएंगे, जिसके दूसरे चरण में कुल 223 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 331 निर्वाचन क्षेत्रों में पंचों के उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिसमें 709 उम्मीदवार भाग लेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि 58 सरपंच (29 पुरुष और 29 महिलाएं) तथा 804 पंच (548 पुरुष और 256 महिलाएं) निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
शर्मा ने बताया कि चुनाव के दूसरे चरण में 2,142 मतदान केन्द्रों पर 7.90 लाख पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
मतदान केंद्रों में से 1,305 कश्मीर और 837 जम्मू में हैं।
उन्होंने कहा, “कश्मीर में लगभग सभी मतदान केंद्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं। घाटी में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।”
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं और मतदान अधिकारी तथा मतदान का सामान केंद्रों पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा, “हमें बड़ी संख्या में मतदान होने की उम्मीद है।” शर्मा ने मतदाताओं से मास्क लगाकर आने की अपील की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY