जयशंकर ने इंडोनेशियाई विदेश मंत्री के साथ पूर्वी एशिया और जी20 शिखर सम्मेलनों को लेकर चर्चा की
Dr S Jaishankar Photo Credits: Twitter

जकार्ता,6 सितंबर: विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को यहां पहुंचे और उन्होंने अपनी इंडोनेशियाई समकक्ष रेटनो मार्सुडी से मुलाकात कर जकार्ता में होने वाले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और नयी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा की.आसियान शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकों में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी पहुंचने के तुरंत बाद जयशंकर ने मार्सुडी से मुलाकात की.

आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आसियान शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकों में भाग लेने के लिए जकार्ता पहुंचा. अपनी मित्र रेटनो मार्सुडी से दोबारा मिलकर खुशी हुई.

हमारी चर्चा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और जी20 शिखर सम्मेलन पर केंद्रित थी.’’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाला है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)