NCP सुप्रीमो शरद पवार का बड़ा आरोप, कहा- कश्मीरी पंडितों के पलायन के समय कांग्रेस की नहीं, वीपी सिंह की सरकार थी
शरद पवार (Photo Credits ANI)

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि घाटी से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में दिखाया गया है कि उस समय केंद्र में कांग्रेस (Congress) की सरकार थी, जबकि ऐसा नहीं है और उस वक्त वीपी सिंह (VP Singh) की सरकार थी. पवार ने दावा किया कि वीपी सिंह की सरकार को भाजपा (BJP) के कुछ सदस्यों का समर्थन हासिल था. पवार ने कहा कि भाजपा की ही मदद से मुफ्ती मोहम्मद सईद (Mufti Mohammad Sayeed) केंद्रीय गृह मंत्री बने थे. Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- BJP आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए ‘कश्मीर फाइल्स’ का प्रचार कर रही

राकांपा नेता ने पुणे के बारामती में पत्रकारों से कहा कि जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल जगमोहन का कांग्रेस से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था.

पवार ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराने के लिए यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जब यह सबकुछ हुआ तब कांग्रेस देश पर शासन कर रही थी, लेकिन अगर हम इसका अध्ययन करें, तो यह (कश्मीरी पंडितों का पलायन) तब हुआ जब विश्वनाथ प्रताप सिंह देश का नेतृत्व कर रहे थे. अब इस मुद्दे पर हल्ला मचा रही भाजपा के कुछ लोग उस समय सिंह का समर्थन कर रहे थे.''

पवार ने कहा, ''मुफ्ती मोहम्मद सईद जो उस समय केंद्रीय गृह मंत्री थे, उन्हें भाजपा की मदद से यह पद मिला था. साथ ही, तत्कालीन राज्यपाल (जगमोहन) का कांग्रेस से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था.''