स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड योद्धाओं को आमंत्रित करें: केंद्र ने राज्यों से कहा
सीपीसीबी (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 4 अगस्त : केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर आयोजित समारोह में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों जैसे ‘कोविड योद्धाओं’ और महामारी से पीड़ित होकर ठीक हो चुके कुछ लोगों को आमंत्रित करें.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने से बचें और स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए जहां तक सम्भव हो, तकनीक का भरपूर उपयोग किया जाए. यह भी पढ़ें : CAT 2021 Registration Begins: सीएटी रजिस्ट्रेशन आज से iimcat.ac.in पर शुरू, ऐसे करें अप्लाई

यह लगातार दूसरा साल है जब केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने का सुझाव दिया है.