पणजी, 26 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में उनके दो सहयोगियों से गोवा पुलिस ने रात भर पूछताछ की. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है, अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें : अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने से क्षुब्ध होकर युवती ने ख़ुदकुशी की
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-’ को बताया था कि फोगाट के शव के पोस्टमार्टम के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.