दिल्ली मेट्रो के 65 स्टेशन से खरीदे जा सकेंगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट
रेलवे ट्रैक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 13 नवंबर : भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस मेले का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक होगा. कोविड-19 के कारण पिछले साल यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि वह भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के प्रवेश टिकटों की बिक्री 'व्यावसायिक दिनों' (बिजनेस डेज) के लिए 14 नवंबर से शुरू करेगा और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी. व्यापार मेले के 'व्यावसायिक दिन' 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी. यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर – कोरोना काल से पहले की तरह दौड़ेंगी ट्रेनें, किराया भी होगा कम

डीएमआरसी ने बताया कि आईआईटीएफ के प्रवेश टिकट केवल 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होंगे. टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक खरीदे जा सकते हैं.