जरुरी जानकारी | इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के आईपीओ को दूसरे दिन तक 72 प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर हीरा कारोबार से जुड़ी कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन सोमवार को 72 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 5,85,60,902 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,24,06,035 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 2.44 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 83 प्रतिशत बोलियां मिली हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को अभी तक नौ प्रतिशत अभिदान मिला है।

ब्लैकस्टोन-समर्थित इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने निर्गम खुलने के एक दिन पहले बृहस्पतिवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

शुक्रवार को खुले इस आईपीओ के लिए 397-417 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। निर्गम 17 दिसंबर को बंद होगा।

करीब 4,225 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 1,475 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों की पेशकश और 2,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कंपनी प्राकृतिक हीरे, प्रयोगशाला में बनाए गए कृत्रिम हीरों, जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों के प्रमाणन और मान्यता से संबंधित सेवाएं मुहैया कराती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)