देश की खबरें | शिक्षिका को परेशान करने के आरोप में दरोगा गिरफ्तार, निलंबित

प्रतापगढ़ (उप्र), 20 सितंबर प्रतापगढ जिले के लालगंज थाना कोतवाली पुलिस ने एक महिला शिक्षिका द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप पर यहां एक उपनिरीक्षक (दरोगा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने शुक्रवार को बताया कि अंतू की रहने वाली एक निजी स्कूल की 30 वर्षीय शिक्षिका ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को वह अपनी बेटी के साथ यहां शहर से टैम्पो से लालगंज जा रही थी, तभी टैम्पो पर सवार नशे में धुत दरोगा राम केवल ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

एएसपी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि राम केवल थाना नवाबगंज में तैनात था। राम केवल का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब की पुष्टि हुई है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार नें आरोपी उपनिरीक्षक राम केवल को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)