मोदी सरकार के तहत बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई: सिंधिया

नयी दिल्ली, 8 दिसंबर: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत बुनियादी ढांचे के विकास में काफी तेजी आई है. सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने जहां देश के विकास को नजरअंदाज किया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अवसंरचना के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया है, जो देश के विकास के प्रति उसकी गंभीरता को दर्शाता है. उन्होंने 'भारत में बुनियादी ढांचे का समग्र विकास' विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि क्षेत्रफल के लिहाज से भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, लेकिन ‘‘हम विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पांच में बने हुए हैं.’’

सिंधिया ने कहा कि 2014 से पहले राजमार्ग निर्माण केवल 12 किलोमीटर प्रतिदिन था, जो अब बढ़कर 37 किलोमीटर प्रतिदिन हो गया है. सरकार ने इसे 2047 तक बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि टोल गेट पर प्रतीक्षा समय पहले के 734 सेकंड से घटकर 47 सेकंड रह गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)