जरुरी जानकारी | भारत की ऊर्जा खपत जून में 17.2 प्रतिशत बढ़कर 134.13 अरब यूनिट पर

नयी दिल्ली, एक जुलाई भीषण गर्मी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के बीच देश में ऊर्जा की खपत जून, 2022 में सालाना आधार पर 17.2 प्रतिशत बढ़कर 134.13 अरब यूनिट (बीयू) हो गई।

विद्युत मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जून, 2021 में ऊर्जा की खपत 114.48 बीयू रही थी। जून, 2020 में यह 105.08 बीयू थी।

इस साल जून के महीने में आठ तारीख को बिजली की खपत 209.80 गीगावॉट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही, जो एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति है।

जून 2021 में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 191.24 गीगावाट और जून 2020 में 164.98 गीगावाट रही थी।

कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण जून, 2020 में बिजली की खपत और मांग प्रभावित हुई थी। जून, 2019 में बिजली की खपत 117.98 अरब यूनिट थी।

विशेषज्ञों के अनुसार, ऊर्जा की खपत और मांग मुख्य रूप से बहुत अधिक गर्मी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण बढ़ी है। इससे देश में बिजली की वाणिज्यिक और औद्योगिक आवश्यकताएं भी बढ़ी हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले महीनों में बिजली की मांग और खपत में उच्च दर से वृद्धि होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)