IND-W Beat SA-W OnIy Test 2024: शेफाली वर्मा का दोहरा शतक, भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से दी शिकस्त, स्नेह राणा ने झटकी 10 विकेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: BCCI Women/Twitter)

चेन्नई, एक जुलाई भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में सोमवार को यहां चौथे और आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय जीत में शेफाली वर्मा और स्नेह राणा का अहम योगदान रहा. शेफाली ने पहली पारी दोहरा शतक जड़ा जबकि राणा ने 77 रन देकर आठ विकेट चटकाये. शेफाली की 197 गेंद में 205 रन और पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना (149) के साथ 292 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने छह विकेट पर 603 रन पर पारी घोषित की. टीम ने राणा की शानदार फिरकी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 266 रन पर समेट दी. यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय महिला टीम ने बनाया रिकॉर्ड सबसे बड़ा स्कोर, दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक साउथ अफ्रीका ने बनाया 236 रन

भारत ने पहली पारी में 337 रन की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन करया। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लॉरा वुलवार्ट (122) और पूर्व कप्तान सुने लुस (109) की शतकीय पारियों के बाद मध्यक्रम की बल्लेबाज नादिने डि क्लर्क की 61 रन की पारी के दम पर 373 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 37 रन का लक्ष्य दिया.

शुभा सतीश (नाबाद 13) और शेफाली (नाबाद 24) ने 9.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत की औपचारिकता पूरी की. भारतीय टीम ने इससे पहले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का आगाज पांच जुलाई से होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)