देश की खबरें | ओमान में भारतीय नर्स की कोविड-19 से मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

दुबई, 16 सितंबर ओमान में रहने वाली एक भारतीय नर्स की कोविड-19 से मौत हो गई।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में कोविड-19 से यह पहली मौत है।

यह भी पढ़े | Sherlyn Chopra Hot Photos: शर्लिन चोपड़ा ने नेट गाउन पहन फैंस किया हैरान, हॉटनेस देखते रह जाएंगे आप.

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक 37 वर्षीय ब्लेसी थॉमस के कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद उन्हें रॉयल अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था और इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई।

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने थॉमस की मृत्यु पर मंगलवार को शोक संदेश जारी किया।

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: राज्य मंत्री के.टी. जलील के इस्तीफे की मांग को लेकर NSUI के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.

मंत्रालय ने कहा, “बड़े दुख के साथ ओमान की सल्तनत का स्वास्थ्य मंत्रालय, नर्स ब्लेसी थॉमस की कोविड-19 से हुई मौत का शोक मना रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में यह पहली मौत है।”

मंत्रालय ने कहा कि थॉमस कड़ी मेहनत करने वाली और एक आदर्श महिला थीं।

मूल रूप से केरल की निवासी थॉमस के परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)