Indian Man Stabbed Wife 17 Times: पत्नी की बर्बर तरीके से हत्या करने के दोषी भारतीय व्यक्ति को उम्रकैद की सजा, 17 बार चाकू से किया वार
(Photo Credit : X)

ह्यूस्टन (अमेरिका), छह नवंबर: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक भारतीय व्यक्ति को 2020 में अपनी पत्नी की बर्बर तरीके से हत्या करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनायी है. मीडिया में आयी एक खबर के अनुसार, दोषी ने एक अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी जहां वह नर्स के रूप में काम करती थी. यह भी पढ़ें: Anchor Shot Dead Video: लाइव स्ट्रीम के दौरान एंकर की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारने का वीडियो आया सामने

‘द सन सेंटिनल’ अखबार ने बताया कि फिलिप मैथ्यू ने मेरिन जॉय की जघन्य हत्या के आरोप का कोई विरोध नहीं किया. मेरिन जॉय अपने पति के साथ तनावपूर्ण और गाली गलौच वाले रिश्ते को खत्म करने पर विचार कर रही थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 2020 की है जब ब्रोवार्ड हेल्थ कोरल स्प्रिंग्स में नर्स के रूप में काम कर रही जॉय (26) पर 17 बार चाकू से वार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि मैथ्यू ने अपने कार से उसकी कार को रोका, उस पर बार बार टक्कर मारी और फिर उसके जमीन पर गिरने के बाद उसे गाड़ी से कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि मरने से पहले जॉय ने अपने हमलावर की पहचान बता दी थी.

जॉय के एक रिश्तेदार जॉबी फिलिप ने शुक्रवार को बताया कि जॉय की मां को ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि उनकी बेटी का हत्यारा आजीवन जेल में रहेगा और यह जानकर उन्हें राहत मिली है कि कानूनी प्रक्रिया खत्म हो गयी है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)