Davis Cup: भारतीय उच्चायोग ने डेविस कप टीम का किया स्वागत, पिछली बार 1964 में गई थी पाकिस्तान
Indian Tennis Team ([Photo Credit: X)

इस्लामाबाद , एक फरवरी: भारतीय उच्चायोग ने यहां 60 साल में पहली बार आई भारतीय डेविस कप टीम की अगवानी की. भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान से डेविस कप मुकाबला खेलने आई है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गीतिका श्रीवास्तव ने बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वागत किया. पिछली बार भारतीय डेविस कप टीम 1964 में पाकिस्तान आई थी. यह भी पढ़ें: Khelo Youth Games 2023: महाराष्ट्र ने ओवरऑल चैंपियनशिप बरकरार रखी, तेलंगाना की तैराक वृत्ति अग्रवाल ने 5 स्वर्ण पदक जीते

दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण खेल संबंध भी अवरूद्ध हैं. श्रीवास्तव ने कहा ,‘ भारतीय राष्ट्रीय टीम का यहां स्वागत करना गर्व की बात है. यह ऐतिहासिक मौका है कि भारतीय टीम इतने लंबे समय बाद पाकिस्तान आई है. हम सभी टीम को शुभकामना देते हैं .’’

उच्चायोग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों से बातचीत की और खेल के बारे में सवाल भी पूछे.

भारत और पाकिस्तान तीन और चार फरवरी को डेविस कप विश्व ग्रुप वन मुकाबला खेलेंगे. विजेता ग्रुप वन में ही रहेगा जबकि हारने वाली टीम ग्रुप टू में खिसक जायेगा. भारत डेविस कप के इतिहास में कभी पाकिस्तान से हारा नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)