भारतीय मूल के करोड़पति श्री थानेदार मिशिगन राज्य विधायिका के लिए निर्वाचित, 93 प्रतिशत मतों से दर्ज की जीत
भारतीय मूल के करोड़पति कारोबारी श्री थानेदार मिशिगन (Photo Credits: Getty Images)

ह्यूस्टन, 5 नवंबर: भारतीय मूल के करोड़पति कारोबारी श्री थानेदार मिशिगन (Shri Thanedar) के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (US House of Representatives) के लिए 93 प्रतिशत मतों के साथ निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने दो साल पहले गवर्नर का भी चुनाव लड़ा था. थानेदार (65) वैज्ञानिक भी हैं और चुनाव अभियान के लिए रिकॉर्ड 4,38,620 डॉलर की राशि जुटाई थी, इसमें अधिकतर उनका अपना योगदान था. उन्होंने छह विरोधियों को मात देकर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की थी.

उन्होंने मिशिगन के तीसरे निर्वाचन जिले से 93 प्रतिशत मतों से जीत दर्ज की है. मूल रूप से कर्नाटक के बेलगावी के रहने वाले थानेदार ने 18 साल की उम्र में रसायन शास्त्र में स्नातक की उपाधि और परास्नातक की उपाधि बंबई विश्वविद्यालय से प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: US Presidential Election Results 2020: बहुमत के करीब डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन, मिले 264 इलेक्टोरल वोट

वह वर्ष 1979 में अर्कोन विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका चले आए, बाद में उन्होंने मिशिगन विश्वविद्यालय में भी पढ़ाई की. थानेदार ने हाल में दिए साक्षात्कार में कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से पहले आखिरी बार प्रचार किया था और महामारी के दौरान उन्होंने मास्क और सेनिटाइजर बांटने में समय बिताया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)