गंगटोक, 20 मई: भारतीय सेना ने सिक्किम में मूसलाधार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन और सड़कें बाधित होने की वजह से फंसे 54 बच्चों समेत 500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया. एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में शुक्रवार को भारी बारिश हुई तथा लाचुंग और लाचेन घाटी की यात्रा कर रहे लगभग 500 पर्यटक भूस्खलन व सड़कें बाधित होने के कारण चुंगथांग में फंस गए. यह भी पढ़ें: Chandigarh Road Accident: चंडीगढ़ में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 4 जख्मी
रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘‘एसडीएम (उपमंडलीय मजिस्ट्रेट) चुंगथांग के अनुरोध पर भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने बचाव अभियान चलाया और फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फंसे हुए पर्यटकों में 216 पुरुष, 113 महिलाएं और 54 बच्चे शामिल थे और उन्हें तीन अलग-अलग सैन्य शिविरों में ले जाया गया है. उन्हें गर्म भोजन और गर्म कपड़े मुहैया कराए गए हैं.’’
वीडियो देखें:
🚁 #IndianArmy to the rescue! 🙌
Amid heavy rains causing landslides in North #Sikkim, 500 stranded tourists were saved by @trishakticorps.
They provided shelter, hot meals, and medical aid to the tourists, ensuring their safety.
Kudos to the @adgpi for their quick action! pic.twitter.com/p6WKvq9PpT
— 𝗔𝗸𝗮𝘀𝗵 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 (@kaidensharmaa) May 20, 2023
अधिकारी के मुताबिक, सैनिकों ने पर्यटकों के ठहरने और रात में उनके आराम के लिए अपने बैरकों को खाली कर दिया. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए तीन चिकित्सकीय दलों का गठन किया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)