बर्लिन, दो अगस्त भारतीय तीरंदाज बुधवार को यहां चल रही मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप से पेरिस ओलंपिक टीम कोटा हासिल करने में विफल रहे और पुरुष और महिला रिकर्व दोनों स्पर्धाओं के क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गये।
अगले साल ओलंपिक के लिए पहला टिकट इसी टूर्नामेंट से टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को मिलना है।
भारत के धीरज बोम्मादेवरा, रजत चौहान और तुषार शेल्के की पुरुष रिकर्व टीम को कोरिया से 1-5 (49-55, 57-57, 53-55) से हार का सामना करना पड़ा।
भजन कौर, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर की महिला रिकर्व तिकड़ी को नीदरलैंड से 2-6 (49-48, 52-53, 48-50, 54-57) से हार मिली।
अब भारत की उम्मीद व्यक्तिगत स्पर्धाओं से लगी है जो गुरुवार से शुरु होंगी।
रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में पंसदीदा ड्रा के बावजूद भी भारत को निराशा मिली जिसमें उन्हें चौथा स्थान मिला।
बोम्मादेवरा और अंकिता की जोड़ी को अंतिम 16 में बाई मिली थी लेकिन शूटऑफ में टीम निचली रैंकिंग पर काबिज इटली से 4-5 (35-37, 36-35, 39-37, 34-36) (16-17) से हार गयी।
पेरिस ओलंपिक के लिए अगले दौर के क्वालीफायर महाद्वीपीय खेल होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)