जरुरी जानकारी | भारत, ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, तीन नवंबर सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए ब्रिटेन के साथ ‘ईमानदारी से’ काम कर रही है।

सरकार की तरफ से यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक ने इस करार को जल्द पूरा करने की सहमति जताई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौते पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं।’’

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एफटीए के बारे में पूछे जाने पर बागची की तरफ से यह टिप्पणी की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हमने पहले कहा है, बातचीत का मामला सबसे अच्छा व्यापार मंत्रियों और उनके अधिकारियों की टीमों पर छोड़ दिया जाता है। मैं स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मेरे पास निश्चित रूप से कोई लक्षित तिथि नहीं है।’’

इससे पहले एफटीए का मुद्दा 27 अक्टूबर को दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच पहली टेलीफोन पर हुई बातचीत में उठा था।

उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रैल में दोनों देशों ने एफटीए को पूरा करने के लिए दीपावली की समयसीमा निर्धारित की थी, लेकिन कुछ मुद्दों पर मतभेदों को देखते हुए इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)