FIH Pro League 2024: भुवनेश्वर, 16 फरवरी भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां एफआईएच प्रो लीग मैच के अंतिम मिनट में गुरजंत सिंह के गोल की मदद से निचली रैंकिंग पर काबिज आयरलैंड को 1-0 से हराया. मैच के ज्यादातर हिस्से में आयरलैंड ने अपने मजबूत रक्षण से भारतीयों को हताश किया लेकिन गुरजंत ने घरेलू टीम को शर्मसार होने से बचा लिया. गुरजंत ने 60वें मिनट में स्ट्राइक सर्कल के ऊपर से ताकतवर शॉट लगाकर आयरलैंड के गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागा. चौथी रैंकिंग पर काबिज भारत को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह किसी को भी गोल में नहीं बदल सकी. रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज आयरलैंड को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. यह भी पढ़ें: गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के स्टार स्टीफ़न करी ने किया नायाब कारनामा, स्टैंड से खेला फुल-कोर्ट शॉट, देखें वायरल वीडियो
भारतीयों की शुरुआत खराब रही और खिलाड़ियों वैसी ऊर्जा की कमी थी जो उन्होंने गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 गोल के रोमांचक मैच में दिखायी थी. आयरलैंड ने गेंद पर अधिक कब्जा रखा. भारत को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में पहला मौका मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह के प्रयास को आयरलैंड के गोलकीपर ने रोक दिया. आयरलैंड को पहला मौका 11वें मिनट में मिला लेकिन मैथ्यू नेल्सन के रिवर्स हिट को भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने रोक दिया.
दूसरे क्वार्टर में भारतीयों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और गेंद पर अधिक नियंत्रण बनाया. भारत को पांच मिनट के अंतराल में दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दोनों ही मौकों पर हरमनप्रीत नाकाम रहे. हाफ टाइम से दो मिनट पहले सुखजीत सिंह और अरायजीत सिंह हुंदल के पास दो अच्छे मौके थे लेकिन वे असफल रहे.
छोर बदलने के बाद भी भारत का संघर्ष जारी रहा क्योंकि वे आयरिश रक्षण में सेंध लगाने में असफल रहे. तीसरे क्वार्टर में भारतीयों ने गेंद पर दबदबा बनाया हुआ था और एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन अमित रोहिदास की कोशिश भी नाकाम रही. भारत अब अगले मैच में 19 फरवरी को राउरकेला में स्पेन से खेलेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)