देश की खबरें | भारत, रूस के संयुक्त सैन्य अभ्यास का विस्तार करने का निर्णय

नयी दिल्ली, 28 नवंबर भारत और रूस ने परिचालन तालमेल को और मजबूत करने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यास का विस्तार करने का फैसला किया है।

यह निर्णय भारत-रूस अंतर सरकारी सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) के तहत सैन्य सहयोग पर कार्य समूह की इस सप्ताह हुई बैठक में लिया गया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठक ‘‘दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई।’’

उसने कहा, ‘‘इसमें दोनों सेनाओं के बीच परिचालन तालमेल को और मजबूत करने के लिए संयुक्त अभ्यास का विस्तार करने पर भी सहमति बनी।’’

भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी पर घोषणापत्र पर 2000 में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसे 2010 में विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ा दिया गया था।

कार्य समूह, भारत-रूस रक्षा सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जो मौजूदा सैन्य जुड़ाव का आकलन करने और उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग के नये क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)