नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी इंजीनियरिंग क्षमताओं को बेहतरीन गुणवत्ता के साथ मिलाकर अगली पीढ़ी के नवोन्मेषी उत्पाद बनाने का बढ़िया मौका है।
इंडिया फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि देश की कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के मामले में आगे बढ़ने और अवसरों का लाभ उठाने पर भी ध्यान देना चाहिए।
गुप्ते ने कहा, ‘‘चाहे आप वाहन क्षेत्र की बात करें, चाहे आप औद्योगिक इंजीनियरिंग प्रणाली की बात करें, चाहे आप रक्षा की बात करें, हमारे पास भारत में जोरदार मौके उपलब्ध हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारत के पास पिछले 30-50 वर्षों से हमेशा मजबूत इंजीनियरिंग और डिजाइन क्षमताएं रही हैं।
भारत में बोइंग की यात्रा का जिक्र करते हुए गुप्ते ने कहा, ‘‘भारत में पिछले पांच वर्षों में यह काफी सफल रहा है....हम 1,500 कर्मचारियों से 7000 तक पहुंच गए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)