Omicron Scare: भारत में बढ़ी ओमिक्रॉन की रफ्तार, एक दिन में 150 से ज्यादा नये मामले आए सामने, कुल संख्या  600 के पास पहुंची
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File Photo)

नई दिल्ली: भारत (India) में सोमवार को ओमीक्रॉन (Omicron) से संक्रमण के 150 से ज्यादा नये मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 600 के पास पहुंच गयी है. सोमवार को गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में भी ओमीक्रॉन संक्रमण के पहले मामले आए. मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार (Central Government) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ताजा परामर्श जारी कर सतर्कता कम नहीं करने को कहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओमीक्रॉन स्वरूप के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है. हालांकि, इन 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं. यह भी पढ़े: Omicron Scare: महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बढ़ी चिंता, ओमिक्रॉन के 26 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 167 हुई

ओमीक्रॉन के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6,531 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है.

इस दौरान 315 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने परामर्श में कहा कि राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरत के हिसाब से स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाने पर विचार करें.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)