देश की खबरें | भारत ने 95 भारतीय मछुआरों के बदले 90 बांग्लादेशी मछुआरों को सौंपा

कोलकाता, छह जनवरी भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर 95 भारतीय मछुआरों के बदले 90 बांग्लादेशी मछुआरों को सौंपा। यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय तटरक्षक ने भारतीय मछुआरों को सोमवार को सागर द्वीप के पास पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी को सौंपा।

रक्षा अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा कि यह अभियान भारत और बांग्लादेश के बीच समुद्री संबंधों को बनाये रखने के लिए विदेश मंत्रालय (एमईए), पश्चिम बंगाल सरकार और भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के परस्पर प्रयासों का परिणाम था।

उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर 2024 को, आईसीजी ने भारतीय जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए 78 बांग्लादेशी मछुआरों को मछली पकड़ने वाली दो बांग्लादेशी नौकाओं ‘एफवी लैला-2’ और ‘एफवी मेघना-5’ के साथ पकड़ा था।

केंद्र ने मछली पकड़ने वाली दो बांग्लादेशी नौकाओं के साथ 78 चालक दल के सदस्यों और डूबी बांग्लादेशी नौका कौसिक के अतिरिक्त 12 चालक दल के सदस्यों को 95 भारतीय मछुआरों और मछली पकड़ने वाली छह भारतीय नौकाओं के बदले में वापस भेजने की मंजूरी दी थी।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वरद’ और ‘अमृत कौर’ ने 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा तक पहुंचाया, ताकि बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए 95 भारतीय मछुआरों के बदले में उन्हें बांग्लादेशी बलों को सौंपा जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)