नयी दिल्ली, 8 फरवरी : विदेश मंत्री एस. जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने बुधवार को भारत-बांग्लादेश संबंधों की व्यापक समीक्षा की. दोनों नेताओं ने सीमा पार कनेक्टिविटी, रक्षा और सुरक्षा, बिजली, ऊर्जा, जल संसाधन समेत अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया.
महमूद मंगलवार से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. पिछले महीने संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रचंड जीत मिली और वह पांचवीं बार सत्ता में आईं. उनके सत्ता में आने के बाद महमूद की यह पहली विदेश यात्रा है. यह भी पढ़ें: भारत नेतृत्व के लिए अमेरिका पर भरोसा नहीं करता, रूस के ही करीब है: निक्की हेली
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि महमूद की यात्रा से बांग्लादेश सरकार के नए कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी. वार्ता के बाद जयशंकर ने महमूद के सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी की.