आयकर विभाग ने गुजरात के एक समूह के 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया
इनकम टैक्स (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 7 दिसंबर : आयकर विभाग ने पिछले महीने स्टेनलेस स्टील तथा धातु पाइप का निर्माण करने वाले गुजरात स्थित एक समूह के परिसरों पर छापेमारी के बाद 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में अहमदाबाद और मुंबई स्थित समूह के तीन परिसरों पर 23 नवंबर को छापेमारी की गई थी.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘ बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य आदि मिले हैं और उन्हें जब्त किया गया है. इन साक्ष्यों में समूह की बेहिसाब आय का विस्तृत रेकॉर्ड है, जिसके लिए देय करों का भुगतान नहीं किया गया.’’सीबीडीटी ने कहा कि सबूतों का प्रारंभिक विश्लेषण इंगित करता है कि समूह ‘‘माल और नकदी की बेहिसाब बिक्री में लिप्त था, जो खाते की नियमित पुस्तकों में दर्ज नहीं है.’’ यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश आया जर्मन नागरिक संक्रमित पाया गया, नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया

सीबीटीडी ने कहा कि एक प्रमुख व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट में समूह द्वारा अपनी कर योग्य आय को ‘‘कम’’ करके दिखाने और उससे खातों में फर्जी व्यावसायिक प्रविष्टियां दर्ज कराने के सबूत मिले हैं. 18 बैंक लॉकर पर अंकुश लगाया गया है.

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘ छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है.’’