नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर: सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टो कारोबार के लिए नयी स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) व्यवस्था लाए जाने के बाद चालू वित्त वर्ष में अबतक इनसे 700 करोड़ रुपये से अधिक का कर जुटाया है. केद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि नयी ऑनलाइन गेमिंग व्यवस्था लागू होने के बाद चालू वित्त वर्ष के दौरान इनसे लगभग 600 करोड़ रुपये का कर (टीडीएस) जमा किया गया है. दूसरी ओर क्रिप्टो कारोबार से लगभग 105 करोड़ रुपये का कर मिला है.
वित्त अधिनियम 2023 ने एक अप्रैल, 2023 से आयकर अधिनियम, 1961 में एक नयी धारा 194बीए शामिल की. इसके तहत ऑनलाइन गेमिंग मंचों को किसी व्यक्ति द्वारा शुद्ध रूप से जीती गई राशि पर टीडीएस काटना जरूरी है. व्यक्ति के धन निकालने पर या वित्त वर्ष के अंत में कर कटौती जरूरी है.
इसी तरह एक अप्रैल, 2022 से वर्चुअल डिजिटल संपत्ति या क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत कर लागू है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)