देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए बढ़ाई जाएगी जांच संख्या: अधिकारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 25 अगस्त त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने राज्य की कोविड-19 की कोर समिति के अधिकारियों को राज्य में अधिक से अधिक नमूनों की जांच करने का निर्देश दिया है और लोगों से कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करने की अपील की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | तिरुवनंतपुरम: केरल सचिवालय में लगी आग पर काबू पाया गया: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देब ने सोमवार शाम एक समीक्षा बैठक के दौरान, राज्य में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की, और सुरक्षा निर्देशों को सख्ती से लागू करने की मांग की।

सोमवार को कोविड-19 के 293 नए मामले सामने आए और पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Building Collapses Near Lal Gate Area in Dewas: मध्य प्रदेश के देवास में दो मंजिला इमारत धराशाई, 6 लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाव कार्य जारी.

अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में माइक्रोबायलॉजी विभाग के प्रमुख और समिति के सदस्य डॉ तपन मजुमदार ने कहा कि हाल ही में यहां के एक स्थानीय बाजार से कोविड-19 जांच के लिए 46 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 26 संक्रमित पाए गए।

उन्होंने पत्रकारों से कहा,‘‘ऐसे समय में जब भारत में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, राज्य में पिछले एक सप्ताह में मामलों में नौ से 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। त्रिपुरा में कोविड-19 मामलों के दोगुना होने की अवधि 31.5 दिन है। बाजार से एकत्र किए गए नमूनों के जांच परिणामों ने खतरे की घंटी बजा दी है।’’

मजूमदार ने कहा कि त्रिपुरा में अक्टूबर तक कोविड-19 मामलों के अपने चरम पर पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने कहा,‘‘यदि मामलों की संख्या अक्टूबर में कम नहीं होती है, तो स्थिति हाथ से निकल सकती है। राज्य सरकार जांच दर को बढ़ाने के लिए तैयार है ... लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करना होगा। घर-घर जाकर सर्वेक्षण में लोगों में से कई ने सहयोग नहीं किया।” मजूमदार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भी राज्य में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने की व्यवस्था कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)