Building Collapses Near Lal Gate Area in Dewas: मध्य प्रदेश के देवास में दो मंजिला इमारत धराशाई, 6 लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाव कार्य जारी
एमपी के देवास में इमारत गिरी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में लाल गेट इलाके (Lal Gate Area) के पास दो मंजिला इमारत (Building Collapses) धराशाई हो गई है. इस हादसे के बाद अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस, नगर निगम और स्थानीय लोग मिलकर मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे में और कितने लोग अंदर फंसे हैं. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धराशाई हुए मकान में चार भाई अपने परिवार के साथ रहा करते थे. लेकिन हादसे के वक्त कितने लोग मकान के अंदर थे इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

फिलहाल जेसीबी के जरिए मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. इस हादसे में जो घायल हैं उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

ANI का ट्वीट:-

घटना की जानकरी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल हादसे की वजह क्या है वह जांच के बाद पता चलेगा. क्योंकि इमारत कब बनी थी और कितने साल पुरानी थी. सभी जांच का विषय है.